💕याद तो नहीं करता तुझे आजकल,तुझे भूलना है मगर,ये जरुर याद रहता है💕
💕ये पेट की आग ना जाने क्यूँ मजबूर कर देती है,रोटी की तलाश अक्सर माँ से दूर कर देती है.💕
💕कैसा अजीब रिश्ता है, ये दिल आज तकलीफ़ में हैं.और तकलीफ़ देंने वाला आज भी दिल में.💕
💕देखकर उनको अक्सर हमें ये एहसास होता हे कभी-कभी गम देना वाला भी खास होता हे💕
💕इसलिए भी खामोश रहने लगा हूँ मैं आजकल."क्योंकी उस पर मेरी बात का अब कोई असर नहीं होता💕
💕मत सोचो इतना जिंदगी के बारे में.जिसने जिन्दगी दी है,उसने भी तो कुछ सोचा होगा💕.
💕मुझे यकीन है अपने लफ्जो के हुनर पर.कि लोग मेरा चेहरा भूला सकते है पर बाते नही.💕
💕मेरे अपने कहीं कम न हो जाएँ इसलिये.हमने मुसीबत में भी किसी अपने को आजमाया नहीं💕
💕बेवजह है, तभी तो मोहब्बत है वजह होती, तो साज़िश होती.💕
💕बुलंदी तक पहुंचना चाहता हूँ मै भी. पर गलत राहो से होकर जाऊ.. इतनी जल्दी भी नही.💕
💕मिल सके आसानी से, उसकी ख्वाइश किसे हैं?.ज़ीद तो उसकी हैं..... जो मुकद्दर मैं लिखा ही नहीं.💕
💕फ़ुटपाथ पर सोने वाले हैरान हैं आती-जाती गाड़ियों से,कम्बख़्त जिनके पास घर हैं, वो घर क्यूँ नहीं जाते💕.
💕इन्सान की चाहत है कि उड़ने को पर मिले ,और परिंदे सोचते हैं कि रहने को घर मिले💕
💕इतनी ठोकरे देने के लिए शुक्रिया ए-ज़िन्दगी, चलने का न सही सम्भलने का हुनर तो आ गया💕
💕दिखावे की मोहब्बत का बाज़ार चलता है यहाँ,सच्चे एहसास रोज खुदखुशी करते है💕
💕भुलना भुलाना दिमाग का काम हैँ ।तुम दिल मेँ रहती हो, बेफिक्र रहो💕
💕जरा संभल कर चलना इस रंग बदलती दुनिया में.. दोस्तों..यहा पलको पे बिठाया जाता है.. नजरों से गिराने के लिए.💕
💕मुझे किसी के बदल जाने का गम नही है,बस कोई था जिससे ये उम्मीद नही थी.💕
💕ऐ बुरे वक्त जरा अदब से पेश आ,वक्त नहीं लगता वक्त बदलने मै.💕
💕इस दूनिया में हर वो शख्स अकेला हैं जिसने सच्चे दिल से मोहब्बत की है.💕
💕कोई इल्जाम रह गया हैं, तो वो भी दे दो,हम तो पहले से बुरे थे, अब थोड़े और सही.💕
💕आजकल लोगों के पास एक ही काम रह गया है,किसीसे नजदीकियां बढ़ा के फिर दुर हो जाना💕
💕हम भी देखेंगे किसी रोज़, खुद पर ये तजुर्बा कर के;कैसा लगता है दिल को, तेरी यादों से जुदा करके💕
💕जब जब तुझको,,खुद की ग़लती नज़र आयेगी,,,,,,तब मैं बेइंतहा याद आऊँगा,💕
💕ना लफ़्ज़ों का लहू निकलता है ना किताबें बोल पाती हैं,.मेरे दर्द के दो ही गवाह थे और दोनों ही बेजुबां निकले💕
💕कैसे छोड दूँ उन बिगडे दोस्तो का साथ जिनको बिगाडा भी मैने है.💕
💕वाकिफ है हम इस दुनिया के रिवाज़ों से जब दिल भर जाता है तो हर कोई भुला देता है💕
💕मुद्दतें गुज़रीं तिरी याद भी आई न हमें और हम भूल गए हों तुझे ऐसा भी नहीं💕
💕हज़ारों काम मोहब्बत में हैं मज़े के 'दाग़' जो लोग कुछ नहीं करते कमाल करते हैं💕
💕ज़माना हो गया ख़ुद से मुझे लड़ते-झगड़ते मैं अपने-आप से अब सुल्ह करना चाहता हूँ💕
💕वो इक पल में हम से रूठ जाते है मेरे दिल के सारे ख्वाब टूट जाते है💕
💕जिस दिन रूठे काे मनाना जान जाऐंगे,... दिल के खाब टूटने से वच पाएंगे.💕
💕गम के मारे जो मुस्कुराये हैं,आंसुओं को भी पसीने आये हैं. क्या बला है ख़ुशी नहीं मालूम, हम तो बस नाम सुनते आये है :Cute-सुहानी💕
💕सिखा दिया वक्त ने मुझे अपनों पे भी शक करना, वरना फितरत थी गैरों पे भी भरोसा करना💕