Showing posts with label sms. Show all posts
Showing posts with label sms. Show all posts

वो तो बस याद आते है उन्हें दिन रात से क्या



तू दूर भी है पास भी..तेरी तलब है आस भी

वक्त ठहरसा जाता है.तेरी बातें कोई सुनाये तो

कसूर मेरा था तो कसूर उनका भी था,नज़र हमने जो उठाई थी तो वो झुका भी सकती थी

दूरीया बिल्कुल भी मायने नही रखती जब.
💕दो दिल एक दूसरे के लिए वफादार होते हैं

मैं साँस लेता हूँ तेरी खुशबू आती है एक महका महका सा पैगाम लाती है
 मेरे दिल की धड़कन भी तेरे गीत गाती है

दो साये छुप गए अँधेरों की चादर ओढ़कर.चाँदनी दबे पांव खिङकी से झांककर लौट गई

बहुत खूबसूरत, बहुत खास होते हैं कुछ रिश्ते रूह का लिबास होते हैं

जानबूझ कर नज़रअंदाज़ करते हो तुम क्या सच में बहुत प्यार करते हो तुम 

सोचता हूँ तुम्हे अब मै ख़ुदा कह दूँ पर दुनिया मुझे भी काफ़िर कहा करती है

कुछ लोग ख़ास होते है जिनसे बात करने के लिए भी हम तरह तरह के बहाने ढूंढते है

एक ख़्वाहिश थी दो दिलों के बीच.और कुछ दरमियान था ही नहीं

कुछ अनूठा ही रिश्ता है मेरा उस शख्स से.कभी उसे सोचने से सुकून मिलता है कभी बेचैनी

वो तो बस याद आता है उसे दिन रात से क्या

दर्द मे भी  हम मुस्कुरा देते है• तन्हा होते है तो  तेरा हम नाम लेते है

तुम होते तो...सर्द हवाओं के दरम्यान तुम्हारी बाहों के घेरे होते.

बहुत रोका लेकिन रोक ही नहीं पाया मुहब्बत बढ़ती ही गयी मेरे गुनाहों की तरह

बिखर गये ख्वाब मेरे लहरों सी हो गई जिंदगी•कब मिले 
किनारा कब मिले सहारा•कब हो इश्क की पूरी मेरी बंदगी•

मजबूरीयां दूरियां तन्हाईयाँ क्यो इश्क मे यादें बन के रह जाती है

हर बार मिली है मुझे अनजानी सी सज़ा,मैं कैसे पूछूं तकदीर से मेरा कसूर क्या है 

जब भी चाहा सिर्फ तुम्हे चाहा.. पर कभी तुम से कुछ नही चाहा.

मैं लब हूँ.मेरी बात तुम हो.मैं तब हूँ.जब मेरे साथ तुम हो.

मुस्कुराइए, क्यूंकि आपकी मुस्कराहट कई चेहरों पर मुस्कान लाएगी।
मुस्कुराइए, क्यूंकि ये जीवन आपको दोबारा नहीं मिलेगा

Don’t trust too much, don’t hope too much because that “too much” can hurt you so much.

धीरे धीरे बहुत कुछ बदल रहा है लोग भी रिश्ते भी और कभी कभी मैं खुद भी

तेरी यादें अक्सर छेड़ जाया करती हैं कभी अा़ँखों का पानी बनकर कभी हवा का झोंका बनकर.

मुद्दत हो गयी,कोई शख्स तो अब ऐसा मिले.बाहर से जो दिखता हो,अन्दर भी वैसा मिले.

मेरी नजर से दूर ना हो तुम मेरी आँखे सिर्फ तुम्हे निहारती
मेरी पलको को बोझ ना दो तुम ये तुम्हे बसाना चाहती हँ सिर्फ

तुम ने ही सिखाया मुझे गुस्से का वो लाल रंग 

बडी अजीब बात है लोग रोज रंग बदल बदल कर जीते है।
होली आती है तो कहते हैै,मुझे रंगों से एलर्जी है

एक ख़्वाब ही है जिसने साथ ना छोड़ा हक़ीक़त तो बदलती रही हालातो के साथ

रंगो की इस दुनिया में तेरा कोई रंग नहीं

जब तक जिये, बिखरते रहे,टूटते रहे,हम साँस -साँस क़र्ज़ की सूरत अदा हुए

जिदंगी सफर थी.और मँजिल तुम थी.सो अरसा हो गया.हम को गुम हुए.

शायद अब उसे.लोट के आ जाना चाहीए.या फिर लोट आए वो सुबह.जिसकी शाम में.वो बिछड़ा था.

हा तो चलो संग उन बहारों में
उस नदी के किनारे..जहां कुछ सकूँ मिलेगा हमें

तू थी, तो था ख़ुशियों का मेला,तुझ बिन अब दुखों का हे साया
तू थी, तो था जीने का मक़सद,तुझ बिन लगे सब व्यर्थ की मोह माया

तू थी,तो ये जहाँ था मेरा,तुझ बिन अब मैं ख़ुद से पराया.

दर्द भी दिल का हिस्सा है,हर जिन्दगी का ये किस्सा है

आज़ाद खयाल होना का अर्थ क्या है क्या एक पढ़ा लिखा इंसान आज़ाद ख्याल होता है

इस जिदंगी का क्या भरोसा जो दो पल की है हम भी उन लम्हो की तरह गुजर जायेंगे जो लौट के नही आते

कोई सुबह ऐसी भी हो..आंख खुलते ही तेरी यादें न घेरे ..तू करीब हो मेरे इस कदर..तेरी याद की भी जगह न हो दरम्या


दिल में जो ह छुपा मत मैं किसी से नहीं कहु गा



तू दूर भी है पास भी तेरी तलब है आस भी

दर्द मे भी  हम मुस्कुरा देते है• तन्हा होते है तो  तेरा हम नाम लेते है

बिखर गये ख्वाब मेरे लहरों सी हो गई जिंदगी•कब मिले 
किनारा कब मिले सहारा•कब हो इश्क की पूरी मेरी बंदगी•

मजबूरीयां दूरियां तन्हाईयाँ क्यो इश्क मे यादें बन के रह जाती है

हर बार मिली है मुझे अनजानी सी सज़ा,मैं कैसे पूछूं तकदीर से मेरा कसूर क्या है 

जब भी चाहा सिर्फ तुम्हे चाहा.. पर कभी तुम से कुछ नही चाहा.

मैं लब हूँ.मेरी बात तुम हो.मैं तब हूँ.जब मेरे साथ तुम हो.

मुस्कुराइए, क्यूंकि आपकी मुस्कराहट कई चेहरों पर मुस्कान लाएगी।
मुस्कुराइए, क्यूंकि ये जीवन आपको दोबारा नहीं मिलेगा

Don’t trust too much, don’t hope too much because that “too much” can hurt you so much.

धीरे धीरे बहुत कुछ बदल रहा है लोग भी…रिश्ते भी…और कभी कभी मैं खुद भी

तेरी यादें अक्सर छेड़ जाया करती हैं कभी अा़ँखों का पानी बनकर कभी हवा का झोंका बनकर.

मुद्दत हो गयी,कोई शख्स तो अब ऐसा मिले.बाहर से जो दिखता हो,अन्दर भी वैसा मिले.

मेरी नजर से दूर ना हो तुम मेरी आँखे सिर्फ तुम्हे निहारती
मेरी पलको को बोझ ना दो तुम ये तुम्हे बसाना चाहती हँ सिर्फ

तुम ने ही सिखाया मुझे गुस्से का वो लाल रंग 

बडी अजीब बात है लोग रोज रंग बदल बदल कर जीते है।
होली आती है तो कहते हैै,मुझे रंगों से एलर्जी है

एक ख़्वाब ही है जिसने साथ ना छोड़ा हक़ीक़त तो बदलती रही हालातो के साथ

रंगो की इस दुनिया में तेरा कोई रंग नहीं

जब तक जिये, बिखरते रहे,टूटते रहे,हम साँस -साँस क़र्ज़ की सूरत अदा हुए

जिदंगी सफर थी.और मँजिल तुम थी.सो अरसा हो गया.हम को गुम हुए.

शायद अब उसे.लोट के आ जाना चाहीए.या फिर लोट आए वो सुबह.जिसकी शाम में.वो बिछड़ा था.

हा तो चलो संग उन बहारों में
उस नदी के किनारे..जहां कुछ सकूँ मिलेगा हमें

तू थी, तो था ख़ुशियों का मेला,तुझ बिन अब दुखों का हे साया
तू थी, तो था जीने का मक़सद,तुझ बिन लगे सब व्यर्थ की मोह माया

तू थी,तो ये जहाँ था मेरा,तुझ बिन अब मैं ख़ुद से पराया.

दर्द भी दिल का हिस्सा है,हर जिन्दगी का ये किस्सा है

आज़ाद खयाल होना का अर्थ क्या है क्या एक पढ़ा लिखा इंसान आज़ाद ख्याल होता है

इस जिदंगी का क्या भरोसा जो दो पल की है हम भी उन लम्हो की तरह गुजर जायेंगे जो लौट के नही आते

दिल पे क्या गुज़री वो अनजान क्या जाने



तेरी सांस के साथ चलती है मेरी हर धडकन,
और तुम पूछते हो मुझे याद किया या नहीं

बदनाम किया था जिसके नाम से इस शहर के लोगों ने
कसम उस शख्स की अब शहर मे तूफान आएगा

ज़िंदगी में आईना जब भी उठाया करो “पहले देखो”फिर “दिखाया" करो.

मेरे हर हकीकत को आवारा ख्वाब समझने वालो
तुम्हारी नींद उड़ाने के लिए मैं अकेला काफी हूँ

हवा के साथ उड़ गया घर इस परिंदे का,
कैसे बना था घोसला वो तूफान क्या जाने

दिल पे क्या गुज़री वो अनजान क्या जाने,
प्यार किसे कहते है वो नादान क्या जाने,

चलो मुस्कुराने की वजह ढूंढते हैं..जिन्दगी तुम हमें ढूंढो..हम तुम्हे ढूंढते हैं.

हम भी मुस्कराते थे कभी बेपरवाह अन्दाज़ से
देखा है आज खुद को कुछ पुरानी तस्वीरों में

बचपन में जहां चाहा हंस लेते थे,जहां चाहा रो लेते थे पर 
अब मुस्कान को तमीज़ चाहिए और आंसुओ को तन्हाई

जिन्दगी की दौड़ में,तजुर्बा कच्चा ही रह गया.
हम सीख न पाये 'फरेब'और दिल बच्चा ही रह गया 

किलो के भाव से रद्दी में बिक गयी वो सब कॉपिया,
जिनमें मोती से शब्दों में लिखे होमवर्क पर गुड और वैरी गुड मिले थे कभी

लबों पे उसके कभी बद्दुआ नहीं होती
बस एक माँ है जो मुझसे ख़फ़ा नहीं होती

भेजे गए फ़रिश्ते हमारे बचाव को
जब हादसात माँ की दुआ से उलझ पड़े 

मैंने रोते हुए पोंछे थे किसी दिन आँसू
मुद्दतों माँ ने नहीं धोया दुपट्टा अपना 

मुझे बस इस लिए अच्छी बहार लगती है
कि ये भी माँ की तरह ख़ुशगवार लगती है

सर फिरे लोग हमें दुश्मन-ए-जाँ कहते हैं
हम जो इस मुल्क की मिट्टी को भी माँ कहते हैं 

सिसकियाँ उसकी न देखी गईं मुझसे ‘राना’
रो पड़ा मैं भी उसे पहली कमाई देते 

हवा दुखों की जब आई कभी ख़िज़ाँ की तरह
मुझे छुपा लिया मिट्टी ने मेरी माँ की तरह 

हो चाहे जिस इलाक़े की ज़बाँ बच्चे समझते हैं
सगी है या कि सौतेली है माँ बच्चे समझते हैं

हँसते हुए माँ बाप की गाली नहीं खाते
बच्चे हैं तो क्यों शौक़ से मिट्टी नहीं खाते 

वक्त और दौलत आपको हर वक्त पता होता है कि आपके पास कितनी दौलत है,
लेकिन आप कितनी भी दौलत खर्च करके यह नही जान सकते कि आपके पास कितना वक्त है

रुलाना हर किसी को आता है,हँसाना भी हर किसी को आता है,
रुला के जो मना ले वो "पापा" है.और जो रुला के खुद भी रो पड़े वही "माँ" है

जब कागज़ पर लिखा  मैंने माँ का नाम..!!
कलम अदब से बोल उठी हो गए चारों धाम

दोस्तों की कुछ अजीब सी बाते



हर बात मानी है तेरी सर झुका कर ए जिंदगी,हिसाब बराबर कर तू भी तो कुछ शर्तें मान मेरी

किसी की धड़कन तेज़ करने के लिए प्यार की ज़रुरत नहीं, बस इतना ही कह दो कि भाई तेरा रिजल्ट आ गया है। चेक कर ले!

गलती सुधरने का मौक़ा उसी दिन बंद हो गया था, जिस दिन हाथ में पेंसिल की जगह पेन थमा दिया गया

अब शिकायतेँ तुम से नहीँ खुद से है.माना के सारे झूठ तेरे थे.लेकिन उन पर यकिन तो मेरा था

इंडिया में लड़की गर्लफ्रंड बाद में बनती है...सारे दोस्तों की भाभी पहले बन जाती है.

मेरा होकर भी गैर की जागीर लगता हैं.ये मेरा दिल भी साला मसला ए कश्मीर लगता हैं

"मेरी हर गलती, ये सोच कर माफ़ कर देना दोस्तों.कि तुम भोसडी के कौन से शरीफ़ हो.

लड़कियों को स्कूटी चाहिए , पैदल तो वो दिमाग से भी हैं 

लड़की- मेरी मम्मी को तुम बहुत पसंद आये।लड़का- कुछ भी हो, मैं शादी तुमसे ही करूंगा, आंटी से कहना मुझे भूल जाये

"दुश्मन बनाने के लिए जरुरी नहीं के युद्ध ही लड़ा जाए थोड़े से कामयाब हो जाओ वो खैरात में मिलेंगे

बांग्लादेश इंग्लिश टीम को हराकर गुलामी का बदला लेने के अलावा भारत के साथ क्वार्टर फाइनल खेलकर अपनी आजादी के लिए धन्यवाद भी देगा है भारत को

उम्र भर ग़ालिब यही भूल करता रहा .लडकी पहले ही सेट थी और में RT पे RT करता रहा

अध्यापक - तुम स्कूल क्यों आते हो?संता- विद्या के लिए सर!अध्यापक- फिर तुम कक्षा में सो क्यों रहे हो?संता- आज विद्या नही आयी है इसलिए सर

प्रकाश की गति से रजनीकांत नहीं चलते, बल्कि रजनीकांत की गति से प्रकाश अपनी दूरी तय करता है

स्पाइडर मैन कभी भी भारत नहीं आ सकता, क्यों? क्योंकि रजनीकांत उसे बेगॉन के इस्तेमाल से मार डालेंगे

रजनीकांत जिन दिनों तीसरी कक्षा में पढ़ते थे, उनकी रफ नोट्स वाली कॉपी किसी ने चुरा ली थी. आज उसी कॉपी को हम विकीपीडिया के नाम से जानते हैं

पत्नी- क्यों जी रोज सुबह मेरे चेहरे पे पानी क्यों डालते होपति- क्योंकि तुम्होर पिताजी ने कहा थामेरी बेटी फूल की तरह है इसे मुरझाने मत देना

क़यामत है तेरा यूँ बन सँवर के आना,हमारी छोड़ो, आईने पे क्या गुज़रती होगी.

अब तो अपनी चाहत की,जायदाद हमें बक्श दो, एक अरसा हो गया,मोहब्बत की किश्ते भरते भरते

जब मैँ डूबा तो समुन्र्द को भी हैरत हुई मुझ पर,दोस्तो.कितना तन्हा शख्स हैकिसी को पूकारता भी नही

थोडी मुस्कुराहट ऊधार दे दे मूझे ऐ ज़िन्दगी,कुछ 'अपने' आ रहे हैं मिलने की रस्म निभानी है

वक्त बदल जाता है जिंदगी के साथजिंदगी बदल जाती है वक्त के साथवक्त नहीं बदलता दोस्तों के साथबस दोस्त बदल जाते हैं वक्त के साथ

जिस हॉस्पिटल के हम डॉक्टर हैं,हमारी पत्नी वहा की नर्स हैं क्या अजीब ज़ुल्म सहना पड़ता हैंअपनी ही बीवी को सिस्टर कहना पड़ता ह

हर रिश्ते का नाम जरूरी नहीं होता मेरे दोस्त



बदनाम क्यों करते हो तुम इश्क़ को , ए दुनिया वालो…मेहबूब तुम्हारा बेवफा है ,तो इश्क़ का क्या कसूर

वक्त ने बदल दिए तेरे मेरे रिश्ते की परिभाषा पहले दोस्ती,फिर प्यार और फिर अजनबी सा अहसास

बेक़रारी तेरी मेरी कुछ हद से गुज़र गई अब तो जब तुमको देखू तब ही क़रार आए इस दिल को

मेरी आँखों में आँसू नहीं बस कुछ नमी है,वजह तू नहीं बस तेरी ये कमी है

मेरी आँखों में आँसू नहीं बस कुछ नमी है,वजह तू नहीं बस तेरी ये कमी है

सुनो! या तो मिल जाओ, या बिछड जाओ, यू सासो मे रह कर बेबस ना करो

बस ऐक चहेरे ने तन्हा कर दिया हमे, वरना हम खुद ऐक महेफिल हुआ करते थे

किसी रोज़ होगी रोशन, मेरी भी ज़िंदगी.इंतेज़ार सुबह का नही, किसी के लौट आने का है

उदासियों की वजह तो बहुत है जिंदगी में,पर बेवजह खुश रहने का मजा ही कुछ और है

सब छोड़े जा रहे है आजकल हमें, ऐ जिन्दगी " तुझे भी इजाजत है,जा ऐश कर

यूँ तो शिकायतें बहुत है तुझसे करने को पर सुलह के लिए तेरी एक मुस्कान ही काफी है

दिल की उम्मीदों का हौसला तो देखो… इन्तजार उसका.. जिसको एहसास तक नहीं

कितना लुत्फ ले रहे है,लोग मेरे दर्द का,ऐ इश्क देख तुने तो मेरा तमाशा बना दिया.

सुना था मोहब्बत मिलती है, मोहब्बत के बदले | हमारी बारी आई तो, रिवाज ही बदल गया

या जिन्दगी तेरी भी, अजब परिभाषा है..सँवर गई तो जन्नत, नहीं तो सिर्फ तमाशा है

बस रिश्ता ही तो टूटा है मोहब्बत तो आज भी मुझे तुमसे है

सूखे होंटो से ही होती है मीठी बातें अक्सर जब बुझ जाये प्यास तो लहजे बदल जाते हैं

तुझसे मोहब्बत ही सबसे बड़ा गुनाह था मेरा.ज़िन्दगी भर के लिये आँसू सज़ा में मिल गये

कांच के टुकड़े बनकर बिखर गयी ज़िन्दगी मेरी किसी ने समेटा ही नहीं हाथ ज़ख़्मी होने के डर से

मोहब्ब्ते और भी बढ़ जाती है जुदा होने से,तुम सिर्फ मेरे हो इस बात का ख्याल रखना

हँस कर कबूल क्या कर ली सजाएँ मैंने,ज़माने ने दस्तूर ही बना लिया हर इलज़ाम मुझ पर लगाने का

मेरे दिल के करीब है वो शख़्श इतना.कि मालूम नही होता फर्क उसमें और मुझमें.

ज़रूरी नही कि हर रिश्ते  का अंत लड़ाई ही हो कूछ रिश्ते किसी की खुशी के लिये भी छोड़ने पड़ते है

इश्क का खेल अधूरा ही रहता है पगली.जो पूरी हो जाये वो सच्ची मोहब्बत कहॉं.

ख़ामोश सा माहौल और बेचैन सी करवट है,ना आँख लग रही है और ना रात कट रही है

इरादे मेरे हमेशा साफ़ होते है शायद.इसीलिए कई लोग मेरे खिलाफ होते है

चल रही थी बात हुस्न और इश्क़ की,हमने तुम्हारा नाम लेकर बात शुरू भी की और खत्म भी

कितनी मासूम सी थी दुनिया मेरी एक मैं था....और एक दोस्ती तेरी

इतने प्यार से चाहा जाए तो पत्थर भी अपने हो जाते हैँ.न जाने ये मिट्टी के इंसान इतने मगरूर क्योँ होते हैँ

इतने प्यार से चाहा जाए तो पत्थर भी अपने हो जाते हैँ.न जाने ये मिट्टी के इंसान इतने मगरूर क्योँ होते हैँ

तुम मुझे मौक़ा तो दो ऐतबार बनाने का थक जाओगे मेरी वफ़ा के साथ चलते चलते 

मोहब्बत की मिसाल में बस इतना ही कहूँगा .बेमिसाल सज़ा है, किसी बेगुनाह के लिए

जिस शहर में बर्बाद हुआ "मैं" चन्द मुहब्बत के लिए सुना है वहाँ के पत्थरो को भी मुहब्बत हो गयी है मुझ से

मिल सके आसानी से , उसकी ख्वाहिश किसे है? ज़िद तो उसकी है … जो मुकद्दर में लिखा ही नहीं

मिल ही जायेगा, हमे भी कोई टूट कर चाहने वाला.पूरा "शहर का शहर" तो बेवफा नही हो सकता

हर रिश्ते का नाम जरूरी नहीं होता मेरे दोस्त कुछ बेनाम रिश्ते रुकी जिंदगी को साँस देते है

कईं रोज से कोई नया जखम न दिया पता करो सनम ठीक तो है न

कौन खरीदेगा अब हीरो के दाम में तुम्हारे आँसु ;वो जो दर्द का सौदागर था, मोहब्बत छोड़ दी उसने

इस से तो उसकी मोहब्बत में कमी होती है माँ का एक दिन नहीं होता है सदी होती है

मोहब्बत छोड के हर एक जुर्म कर लेना यारों.वरना तुमभी मुसाफिर बन जाओगे मेरी तरह तन्हा रातों के.

मुझे छोड़ कर वो खुश है तो शिकायत कैसी,अब मैं उन्हें खुश भी ना देखूं तो मोहब्बत कैसी

लौट आती है हर दफा इबादत मेरी 'खाली,जाने किस मंजिल पर खुदा रहता है

मुद्दतों के बाद उसने जो आवाज़ दी मुझे.कदमों की क्या औकात थी..साँसे भी ठहर गयीं

जिंदगी जीने के लिए मिली थी



पत्थर तो लोग इसीलिए पूजते है जनाब,,,
क्योंकि विश्वास के लायक इंसान नहीं मिलता.

हमने तो एक ही शख्श पर चाहत खत्म कर दी..
अब मुहब्बत किसे कहते है मालूम नही.

हो सके तो मुड़ के देख लेना, जाते जाते,
तेरे आने के भ्रम में, ज़िन्दगी गुज़ार लेंगे

मैं अपनी मोहब्बत में बच्चों की तरह हूँ..
जो मेरा है ....सिर्फ मेरा है

कहाँ तलाश करोगे तुम मुझ जैसा कोई 
जो तुम्हारे सितम भी सहे और तुमसे मोहब्बत भी करें

तेरी यादों को समेटे रखा है हमने
ताकि तू कभी बेवफा होने का इल्ज़ाम न दे.

उदास दिल है मगर मिलता हूँ हर एक से हँसकर.. 
 यही एक अजब हुनर सीखा है मैंने बहुत कुछ खो देने के बाद

समुद्र बड़ा होकर भी अपनी हद में रहता है जबकि मनुष्य छोटा होकर भी औकात भूल जाता है

कभी साथ बैठो तो कहूँ क्या दर्द है मेरा,अब तुम दूर से पूछोगे तो खैरियत ही कहूँगा

लोग कहते हैं मोहब्बत में असर होता है
कौन से शहर में और किधर होता है.

मत पूछ मेरे सब्र की इँतहा कहा तक है तू सितम करले तेरी हसरत जहाँ तक है
वफा की उम्मीद जिसे होगी उसे होगी हमे तो ये देखना है तू बेवफा कहा तक है

दिल से पूछो तो आज भी तुम मेरे ही हो..
ये और बात है कि किस्मत दगा कर गई.

सिमट  गया मेरा प्यार भी चंद अल्फाजों में , 
जब  उसने कहा, मोहब्बत तो है पर तुमसे नहीं.

मोहब्बत का असर कुछ इस तरह जिन्दा कर देता हूँ मैं।
बेवफाओ को भी गले लगाकर शर्मिंदा कर देता हूँ मैं

हमें नहीं मालूम सफर में कितने काँटे और लगेंगे किसकी उँगली हाथमें होगी
किसके खूनी दाग लगेंगे शायद कोई साथ न देगा चलते घावों के भी घाँव लगेंगे

जाएंगे कहाँ ? सूझता नही चल पड़े मगर, रास्ता नही
क्या तलाश है ? कुछ पता नही बुन रहे हैं दिल, ख़्वाब दम-बा-दम.

लोग पढ़ लेते हैं मेरी आखों से तेरे प्यार का नशा..
मुझसे अब तेरे इश्क़ की हिफाजत नहीं होती..

मोहब्बत का असर कुछ इस तरह जिन्दा कर देता हूँ मैं।
बेवफाओ को भी गले लगाकर  शर्मिंदा कर देता हूँ मैं

काम आखिर जज्बा-ए-बे-इख्तियार आ ही गया,
दिल कुछ इस सूरत से तड़पा उनको प्यार आ ही गया

किसी के लिए वक़्त गुजारने का तरीका,तो किसी के लिए मोहोब्बत बन गयी,
न जाने जिंदगी,,,क्या से क्या बन गयी,

चुप चाप चल रहे थे सफर-ऐ-हयात में
तुम पे नजर पड़ी तो गुमराह से हो गये

झूठ बोल कर मैं भी दरिया पार कर जाता..
डूबो दिया तो मुझे सच बोलने की आदत नें.

मोहब्बत का ख़ुमार उतरा तो..ये एहसास हुआ..जिसे मँजिल समझते थे वो तो बेमक़सद रास्ता निकला.

अगर रूह को रूह की प्यास  ना  होती तो दिल को भी किसी की तलाश ना होती

आएंगे हम याद तुम्हे एक बार फिर से जब तेरे अपने फ़ैसले तुझे सताने लगेंगे

बिछड़कर फिर मिलेंगे यकीन कितना था बेशक ख्वाब ही था मगर हसीन कितना था.

अक्सर पूछते है लोग किसके लिए लिखते हो दिल अक्सर कहता है काश बता पाते कौन है वो

जनाजा देखकर मेरा,वो बेवफा बोल ही पडी वही "मरा" है ना, जो मुझ पर "मरता" था.

तलाश ना कर जमीन-ओ-आसमान की गर्दिश में.मैं तेरे दिल में नही तो कहीं भी नही.

मशहूर होने की खवाहिश मे कुछ यू बदनाम हुऐ है मानो 
जैसे हाथो मे जाम लिऐ कोई आशिक बदनाम हो जाता है

हम शोलों पर चलने वाले ना डरते है चंद अंगारों से,,,
अब गूंजेगी हमारी पावन धरती जय श्री राम के नारों से

कोई खास फर्क नहीं पडता अब ख्वाहिशें अधूरी रहने पर,
बहुत करीब से कुछ सपनों को टूटते हुए देखा है मैंने

कभी ले मुझसे मेरे दिन और रात का हिसाब..
फिर ढूँढ आपने सिवा कुछ और मेरी जिंदगी में.

कहा मिलेगा तुम्हे मुझ जैसा कोई जो तुम्हारे सितम भी सहे और तुमसे मोहब्बत भी करे!

समुद्र बड़ा होकर भी अपनी हद में रहता है जबकि मनुष्य छोटा होकर भी औकात भूल जाता है

चिंता का विषय:जिस देश में लोगो में "पिछड़ा" बनने की होड़ लगी हो वो "देश" आगे कैसे बढेगा.

वो जो मेरे जिस्म से प्यार करती थी.आज देखती भी नही..
वो जो रूह में बस गयी थी आज भी मेरे साथ है.

वो कहते है..की हम उनकी झूठी तारीफ करते है ए खुदा बस एक दिन आईने को जुबान दे दे

दर्द जब हद से गुज़र जाएगा तो पूछूंगा उनसे.ज़ख़्म ही देते हो या जान लेने का भी हुनर रखते हो

काश तेरी याद़ों का खज़ाना बेच पाते हम.. हमारी भी गिनती आज अमीरों में होती 

कर तो सकता था मैं भी मोहब्बत उससे..पर सोचा..हसीन हैं तो बेवफा भी होगी ही.

उदास दिल है मगर मिलता हूँ हर एक से हँसकर..यही एक अजब हुनर सीखा है मैंने बहुत कुछ खो देने के बाद

फिक्र तो बहुत थी सभी अपनों को मेरी मगर वक्त ही मेरा हमदर्द ना था

मेरी जिंदगी मै खुशियां तेरे बहाने से थी आधी तुझे सताने से थी आधी तुझे मनाने से थी

मैं सब कुछ भूल जाता हूँ; इसी इक बात पे हमदम,सिरहाने जब भी तेरी चिट्ठियों का साथ होता है

मेहरबां हो कर बुला मुझे ,जहाँ कभी जिस वक्त मैँ गया हुआ वक्त नहीँ कि फिर आ न सकूँ

तेरी यादों में बिखरा पड़ा है मेरा वजूद .तुमने कभी ढूंढा ही नहीं मुझे ढूढ़ने वालों की तरह

जन्नत का हर लम्हा दीदार किया था माँ तूने गोद मे उठा कर जब प्यार किया था

नींद न आए,तो भी; सो जाना चाहिए जनाब...
जागते रहना,मर्ज़-ए-इश्क़ का; इलाज नहीं होता

मुझ पर सितम करो तो तरस मत खाना.क्योकि खता मेरी हैं मोहब्बत मैंने किया हैं

मेरी फितरत में नहीं अपना गम बयां करना अगर तेरे वजूद का हिस्सा हूँ तो महसूस कर तकलीफ मेरी

छोड़ो बिखरने देते हैं ज़िंदगी को आखिर समेटने की भी एक हद होती है

मत हो उदास इतना किसी के लिये...ऎ दिल..किसी के लिए जान भी दे दोगे तो लोग कहेंगे...,इसकी उम्र ही इतनी थी

बेशक वो ख़ूबसूरत आज भी है,पर चेहरे पर वो मुस्कान नहीं,जो हम लाया करते थे

बेशक तू बदल ले अपने आपको लेकिन ये याद रखना,तेरे हर झूठ को सच मेरे सिवा कोई नही समझ सकता

ना छेड़ किस्सा ऐ उल्फत का, बड़ी लम्बी कहानी है .मैं गैरों से नहीं हारा, ये किसी अपने की मेहरबानी है

नहीं पढ़ते आज कल वो ख़त मेरे..डर है मेरे लफ्ज़ उनके लब ना छू लें

कांच के टुकड़े बनकर बिखर गयी ज़िन्दगी मेरी…
किसी ने समेटा ही नहीं हाथ ज़ख़्मी होने के डर से

ठहरो जरा इत्मीनान कर लेने दो,अपनी आँखोँ से तुम्हे गैर की बाहोँ मेँ देखकर्

रौशन है मेरा इश्क़ अब तेरे जमाल से ,तू मेरे प्यार के लिए पूनम का चाँद है

मिरी चाहत को ज़रा कामयाब़ होने दो,फलक का चाँद मेरे यार भूल जाओगे

बहुत खूबसूरत है ना वहम ये मेरा कि तुम जहाँ भी हो सिर्फ मेरे हो

दो मिनट का मौन उस ऑस्ट्रेलियाई फील्डर के लिए जो धोनी के एंड पर थ्रो फेंककर उसे रन आउट करने की कोशिश कर रहा था 

फुर्सत गर मिले, तो पढ़ना मुझे जरूर नायाब उलझनों की, मैं मुकम्मल किताब हूँ

कौन कहता है तेरी याद से बेख़बर हूँ मैं;⁰ज़रा बिस्तर की सिलवटो से पूछ, मेरी रात कैसे गुजरती है

औकात क्या है तेरी ऐ जिंदगी चार दिन की मोहब्बत भी तुझे तबाह कर देती है

ये शायरी की महफ़िल बनी है आशिकों के लिये ,बेवफाओं की क्या औकात जो शब्दों को तोल सके

शायरी से ज्यादा प्यार मुझे कहीं नही मिला.ये सिर्फ वही बोलती है, जो मेरा दिल कहता है

बहुत गौर से देखने पर जिंदगी को जाना मैंने,⁰दिल जैसा दुश्मन जमाने में नहीं मिलता

तुम क्यूँ नहीं समझते मेरे दिल के हाल को,क्या तुम्हारे दिल की जगह दिल नहीं है क्या

खतम हो गई कहानी बस कुछ अलफाज बाकी है, एक अधूरे इश्क की एक मुकम्मल सी याद बाकी है

करीब आओगे तो शायद तुम हमें समझ लोगे, यह दूरियाँ तो सिर्फ गलतफहमियाँ बढ़ाती है

एक लाचारी सी बसती है सीने में मेरे..कि तुझ बिन मुझे जीना नही आता

अभी तो कुछ ही लफ़्ज़ों में समेटा है तुम्हे अभी तो मेरी ज़िन्दगी की किताब में तेरी पूरी कहानी बाकि है

सुना है रोज़ - रोज़ मिलने से मोहब्बत कम नहीं होती यह सोच कर हम उनसे मिला नहीं करते

मेरी नज़रों ने छुआ ;तुमको बड़े तहज़ीब से ,ये सलीक़ा इश्क़ में आया बडी मुद्दत के बाद

नदी के किनारों सी लिखी उसने तकदीर हमारी,ना लिखा कभी मिलना हमारा, ना लिखी जुदाई हमारी

मेरे हिस्से में कुछ बहार आये ।लौट के फिर तू एक बार आये 

बंद कर दिए है हमने दरवाज़े इश्क के,पर तेरी याद हैं कि दरारों में से भी आ जाती हैं

एक तेरे बगैर ही ना गुज़रेगी ये ज़िंदगी बता मैं क्या करूँ ,सारे ज़माने की मोहब्बत ले कर.

उनकी दुआओं में असर कुछ न कुछ तो है उनके बगैर लाश हूँ, पर सांसे तो चल रही

जिंदगी जीने के लिए मिली थी हमने किसी की हसरत में गुजार दी

Become What They Need



You cannot evolve unless you are willing to change. You will never better yourself if you always cling to what was 

Life doesn't come with a remote. You have to get up and change it yourself 

Don't exchange what you want most for what you want for the moment.

When people tell you've changed, it's only because you stopped acting the way they want you to act.

One of the happiest moments ever is when you feel the courage to let go of what you can't change 

Find the courage to let go of what you can't change 

Weaknesses are to be managed, not changed. Instead of focusing on what was left out, concentrate on what was left in 

Life is about change, sometimes it's painful, sometimes it's beautiful, but most of the time it's both.

It's amazing how a really small thing could change your mood for a day.

Accept what you can't change, and change what you can't accept.

I've learned...that to ignore the facts does not change the facts.

Screw second chances...People never changes 

Don't let someone change who you are, to become what they need.

Life is not complicated. We are complicated. When we stop doing the wrong things and start doing the right things, life becomes simple 

The longer you live in the past, the less future you have to enjoy.

Don't worry, you may think you'll never get over it, but then again, you also thought it would last forever.

Sometimes the person you want most is the person you're better off without.

Positive results will come when you start to replace your negative thoughts and habits with positive ones.

Sometimes love gone wrong is actually life gone right.

Life is about change, sometimes it's painful, sometimes it's beautiful, but most of the time it's both.

You're going to lose some people on the way, but remember that not everyone is intended to go with you 

True happiness comes from within yourself, not from someone else. Stop searching, start living.

You can't change people, either you accept who they are or start living life without them.

No matter how impossible, unattainable, or unimaginable something may seem... If it's meant to be, it'll be.

Fear is nothing but the anticipation of pain.

Sometimes following your heart means breaking someone else's.

To become a bigger person, walk into a bigger vision.

You can't be happy if you're still holding onto people that have already moved on.

One mistake will never kill you. The same mistake over and over again will.

If you cannot find peace within yourself, you will never find it anywhere else. 

What you deny or ignore, you delay. What you accept and face, you conquer.

Forgiveness is giving up the hope that the past could be any different.

कभी भी फ़र्क़ बेटे में न बेटी में किया "बिस्मिल" मुझे पुरखो की अपने ये रवायत अच्छी लगती है.

तुझे मैं दूर ख़ुद से ज़िन्दगी भर कर नहीं सकता मगर ये सच है बेटी जब हो रुख़सत अच्छी लगती है.

रुलाकर एक दिन मुझको पराये घर तू जायेगी अमीन आख़िर मैं हूँ तेरा अमानत अच्छी लगती है.

मुसीबत तुझको कहती हैं कभी जब लाड में नानी तो अगले पल ही कहती हैं मुसीबत अच्छी लगती है

तेरे दादा फिर वो भी बिठाकर शानों पे कहते के रिफ़अत अच्छी लगती है.

तू अपनी दादी अम्मी का जब अक्सर सर दबाती है तो उनके अश्क़ कहते हैं के ख़िदमत अच्छी लगती है.

जिरह करती है जब मेरी तरफदारी में अम्मी से तो सारे घर को तेरी वो वकालत अच्छी लगती है.

ख़ता पे मेरी जुर्माना लगाती है तू जब झट से तो पल में फैसला देती अदालत अच्छी लगती है

लगाकर जब तुझे कंधे सुलाता हूँ मैं रातों को तो अगली सुब्ह तक तेरी हरारत अच्छी लगती है

मैं सारा दर्द अपना भूल जाता हूँ तेरे ख़ातिर पसीना जब बहाता हूँ मुशक़्क़त अच्छी लगती है.

है मेरी ज़िन्दगी में क्या तेरी क़ीमत ये मैं जानू तू बस अनमोल है मुझको ये क़ीमत अच्छी लगती है.

वो मेरी ही किसी इक बात पे नाराज़ हो जाना फिर आकर मुझसे मेरी ही शिकायत अच्छी लगती है.

तुझे ख़ामोश देखूँ तो लगे है बोझ सा दिल पे  अगर तू चहचहाए तो तबीअत अच्छी लगती है

तू सबसे छोटी है फिर भी तू ही मलिका मेरे घर की रियाया हम तेरी हमको हुकूमत अच्छी लगती है.

ये मालो ज़र भला क्या चीज़ है मैं जान भी दे दूँ मैं जब पूरी करूँ तेरी ज़रूरत अच्छी लगती है

ज़रा सी फ़िक्रे फ़र्दा भी मुझे अब आ गई शायद तेरी ख़ातिर हर इक शय में क़नाअत अच्छी लगती है.

कुशादा हो गया आने से तेरे रिज़्क़ मेरा भी तेरी क़िस्मत से रोज़ी की इज़ाफ़त अच्छी लगती है.

शुरू होकर तुझी पे ख़त्म होती है मेरी दुनिया अगर है ये कोई वहशत तो वहशत अच्छी लगती है.

मेरी मूछ-ओ-गफ़र नोचे किसी की क्या मज़ाल आख़िर  मगर अय लाड़ली तेरी ये हरक़त अच्छी लगती है.

मेरा चेहरा जो छूती है तू अपने नर्म हाथो से तेरी नाज़ुक हथेली की नज़ाक़त अच्छी लगती है.

तुझे चूमूँ तो कुछ एहसास होता है रूहानी सा बयाँ मैं कर नहीं सकता वो लज़्ज़त अच्छी लगती है.

तेरे आने से मैरे घर में जैसे इक बहार आई ये चारो सिम्त बिखरी जो मुसर्रत अच्छी लगती है.

तुझे देखूँ शफ़क़्क़त से तो ज़िंदा होती इक सुन्नत ख़ुदा को बाप की तेरे शफ़क़्क़त अच्छी लगती है.

नहीं मिलता है इक पल भी तेरे बिन चैन अब मुझको अब आठों पहर ही तेरी ये क़ुर्बत अच्छी लगती है.

हमल में माँ के जब तू थी तसव्वुर तब भी करता था  मगर अब गोद में आकर हक़ीक़त अच्छी लगती है

जो सर से पाँव तक है वो नज़ाक़त अच्छी लगती है परी जैसी जो पाई है वो ज़ीनत अच्छी लगती है,

तेरी मासूम आँखों में शरारत अच्छी लगती है मेरी दुख्तर मुझे तेरी हर आदत अच्छी लगती है

ख़ुदा ने बख़्शी जो मुझको ये नेमत अच्छी लगती है बना हूँ बाप बेटी का ये अज़मत अच्छी लगती है

हो चाहे कोई भी तू, हो खड़ा सलीक़े से ये फ़िल्मी गीत नहीं, राष्ट्रगान तेरा

हर एक चीज़ यहां की, तेरी है, तेरी है,तेरी है क्योंकि सभी पर निशान तेरा है।

तू अपने देश के दर्पण में ख़ुद को देख ज़रा सरापा जिस्म ही देदीप्यमान तेरा है।

न बोलना है तो मत बोल ये तेरी मरज़ी है, चुप्पियों में मुकम्मिल बयान तेरा है।

Friendship is like an onion which has many layers of emotions&memories.
It adds taste to your life.But if u try to cut it u will get tears only.

फिर उसने मुस्कुरा के देखा मेरी तरफ़.फिर एक ज़रा सी बात पर जीना पड़ा मुझे.

मज़ा लेते है झोंके ये हवा के किस तरह मुझसे..खटकता तो है दरवाजा मगर कोई नहीं होता.

The greatest happiness of life is the conviction that we are loved, loved for ourselves, or rather love in spite of ourselves.

Three simple words, They take an instant to say, But a lifetime to prove 'I Love You'

Love is true when there aren't words to describe how you feel and actions never seem to be enough.

Love isn't being perfect, it's learning how to look past the imperfections 

Some people think to be strong is to never feel pain. In reality, the strongest people are the ones who feel it, understand it,  accept it 

When you start to wonder whether you can trust someone or not, that is when you already know you don't.

f you're giving your all to someone and it's not enough, you're giving it to the wrong person.

Always keep your head up, because if it's down you won't be able to see the blessings that have been placed in your life.

Never be ashamed of what you feel. You have the right to feel any emotion that you want, and to do what makes you happy.



जो मेरा ना हुआ वौ कीसि और का कया हौगा



उनकी नादानी की हद ना पूछिए जनाब, हमें खोकर, हमारे जैसा ढूंढ रहे हैं वो

दुनिया के रुठ जाने से मुझे कोई तकलीफ नही.एक तेरा खामोश रहना तकलीफ देता है मुझे

अजीब जुल्म करती है , तेरी यादें मुझ पर , सो जाऊं तो उठा देती है ।। और जाग जाऊँ तो रुला देती है

बात मुक्कदर पे आ के रुकी है वर्ना , कोई कसर तो न छोड़ी थी तुझे चाहने में

तकलिफ ये नही की तुम रुठ गयी तकलिफ ये है कि तुम बहाना गलत बता गयी

हम प्यार पे प्यार लुटाते गए और वो .....धीरे धीरे हमे ही मिटाते गए

इंतज़ार रहता है हर शाम तेरा; यादें काटती हैं ले-ले के नाम तेरा; मुद्दत से बैठे हैं तेरे इंतज़ार में; कि आज आयेगा कोई पैगाम तेरा

इश्क ने कब इजाजत ली है आशिक़ों से, वो होता है, और होकर ही रहता है

उस की याद आई है, साँसो ज़रा आहिस्ता चलो धड़कनों से भी इबादत में खलल पड़ता है

चले जानै दौ उस बैवफा कौ; कीसि और की बाहौं मै;ईतनी चाहत कै बाद जो  मेरा ना हुआ वौ कीसि और का कया हौगा

परिंदों को नही दी जाती तालीम उड़ानों की,वो खुद ही तय करते है मंजिल आसमानों की

वस्त्र बदलकर आने वालों! चाल बदलकर जाने वालों चन्द खिलौनों के खोने से बचपन नहीं मरा करता है

खोता कुछ भी नहीं यहाँ पर केवल जिल्द बदलती पोथी जैसे रात उतार चांदनी पहने सुबह धूप की धोती

नहीं मिलती ख़ुशी हर वक्त मेरे दोस्त.गर कभी मिले गम,तो उन हसीं पल को याद कर के मुस्कुरा देना

कितने ही अच्छे हो कागज पानी के रिश्ते,कागज की नावों से दरिया पार नहीं होता,

इस दुनिया में अच्छे लोगो का ही बहुमत है,ऐसा अगर न होता तो ये संसार नहीं होता,

जिंदगी में अपनों से बड़ों को प्रणाम करना सीखिये,कहा जाता है की प्रणाम “परिणाम” बदल देता है

वो वक्त गुजर गया जब मुझे तेरी मोहब्बत की आरजू थी.अब तू खुदा भी बन जाए, तो मैं तेरा सजदा न करूंगा

आजकल की नादानी भी सच में बेमिसाल है,अँधेरा दिल में है और लोग दिए मंदिरों में जलाते है

बहुत कमियां निकालने लगे हैं हम दुसरो में चलो जरा एक मुलाकात आईने से भी हो जाये

सिलसिला ये चाहत का दोनो तरफ से था,वो मेरी जान चाहती थी और मैं जान से ज्यादा उसे

दिल से जिस दिन निकालोगे उस दिन तुम्हें मानेगे,यू नज़र अंदाज़ करना कोई कमाल तो नहीं


True Love Is Not Conditional

whatsaaphindistatus


It's harder to let go of someone you like, but it's a better feeling finding someone new who will care just as much as you do 

Love them for who they are not for what they offer you. True love is not conditional 

Why waste your time getting hurt by someone, when there's someone else out there waiting to make you happy 

Love is when you can be your true self with someone, and you only want to be your true self because of them 

Never regret. If something good happens, then it's wonderful. If it's bad, then at least you get experience 

It's not about who you spend the most time with. It's about who you had the best memories with 

Be yourself; because an original is worth more than a copy 

Love is a symbol of eternity. It wipes out all sense of time, destroying all memory of a beginning and all fear of an end 

If a girl asks a question, it’s better to tell her the truth. Chances are, she’s asking you because she already knows the answer 

If you like having a good time? Then you need a good watch 

Things can change faster then they even happen 

Whatever you do, good or bad, people will always have something negative to say 

Everything happens for a reason. Maybe you don't see the reason right now, but when it is finally revealed..it will blow you away 

You try so hard to believe that everything happens for a reason, yet there is  not one reason in the world that could satisfy you 

पत्नी" से बड़ा कोई "दोस्त" नहीं इसलिए

            "परिवार" के बिना "जीवन" नहीं

बहन" से बड़ा कोई "शुभचिंतक" नहीं

भाई" से अच्छा कोई  "भागीदार" नहीं

माँ" की छाव से बड़ी कोई "दुनिया" नहीं

परिवार" से बड़ा कोई  "धन" नहीं

अनुभव वह कंघी है जो जीवन में उस समय हाथ आती है जब बाल झड़ चुके होते हैं

Relax. Let every moment be what it’s going to be. What’s meant to be will come your way, what’s not will fade away.

Let them miss you. Sometimes when you're always available, they take you for granted because they think you'll always stay 

The people who are always trying to be there for others generally know what it means to have nothing and or no one 

If you allow people to make more withdrawals than deposits in your life, you will soon be in the negative. Know when to close the account 

A person's actions will tell you everything you need to know. Don't try to paint a different picture.

Ironically people who are good at giving advice, find it difficult to follow their own.

Some of the best moments in life are the ones you can't tell anyone about.

Give thanks today for those who did you wrong. They unknowingly made you strong.

Be happy with the little that you have. There are people with nothing that still manage to smile .

There is a difference between giving up and knowing when you have had enough.

Accept your past without regret handle your present with confidence and face your future without fear.

Champions rarely talk. They just perform and the world around them talks.

Lying to others is wrong, but lying to yourself is an absolute tragedy.

Your beliefs don't make you a better person...your behavior does.

Don't respect someone for making a promise. Respect them for keeping it .

Life is short. Don’t waste it worrying about what was and what has yet to come .

वो वक्त गुजर गया जब मुझे तेरी मोहब्बत की आरजू थी.
अब तू खुदा भी बन जाए, तो मैं तेरा सजदा न करूंगा

आजकल की नादानी भी सच में बेमिसाल है,
अँधेरा दिल में है और लोग दिए मंदिरों में जलाते है

बहुत कमियां निकालने लगे हैं हम दुसरो में।
चलो जरा एक मुलाकात आईने से भी हो जाये.

सिलसिला ये चाहत का दोनो तरफ से था,
वो मेरी जान चाहती थी और मैं जान से ज्यादा उसे

दिल से जिस दिन निकालोगे उस दिन तुम्हें मानेगे,
यू नज़र_अंदाज़ करना कोई कमाल तो नहीं.

You'll never feel the same way about anyone again because you can only give your heart away once .

True love can't ever be replaced 

True success in life is not measured by how much you make, but by how much of a difference you make.

We always need that wake-up call that reminds us of who we really are and what we really want from our lives.

The only things in life you regret, are the risks that you didn’t take.

It’s funny how people say they miss you, but don’t even make an effort to see you 

We find out how strong we really are, not when things are going well, but when they are not.

Love is a form of amnesia when a girl forgets there are 1.2 billion other boys in the world.

When the rich make war it is the poor that die.

Whenever you find whole world against you just turn around and lead the world.

Everyone is beautiful in their own way because God makes no mistakes 

I wake up everyday with a smile b’coz I know I have something to be thankful for.

Love With All Your Heart



A daughter is someone you laugh with, dream with and love with all your heart.

The more difficult it is to reach your destination, the more you will remember the journey ?

Friends that don't accept you for who you are, aren't really your friends. Your true friends will never try to change you 

Sometimes people don't notice the things we do for them until we stop doing them 

True strength is being able to hold it all together when everyone expects you to fall apart.

There is no way to change the past. Things have already happened, you must learn to accept it.

In a strong relationship, both people motivate each other to go further in life 

Life is too short. Don't waste it worrying about what was and what has yet to come 

If you're still looking for that one person who can change your life, take a look in the mirror.

Every day, set your mind in the right direction. Find something to be grateful for.

When you take things for granted, the things you are granted, get taken. Never forget to be grateful.

No matter how hard the past was, you can always begin again today.

Be there for each other, listen to each other and understand each other.

If you don't go after what you want, you will never have it.

Always Believe that something Wonderful  is about to Happen 

One of the most beautiful things we can do is to help another. Kindness doesn't cost a thing.

It doesn't matter who you are, where you come from.  The ability to triumph begins with you. Always.

Life is very short to argue and fight. Count your blessings, value your friends and move on with your head held high & a smile for everyone 

Never look back unless there’s an attractive stranger behind you 

If 5 seconds of smile can make a photograph more beautiful then just imagine, if you keep always smiling, how beautiful your life will be 

One of the most amazing feelings in the world is having someone fall in love with you who you thought you never had a chance with.

Don’t say we are not right for each other, the way I see it is …. we are not right for anyone else.

The past can hurt but the way I see it, you can either run from it or learn from it.

Three things cannot be long hidden The sun, The moon and The truth.

Mistake is a single page of life but relation is a complete book. So don’t lose a full book for a single page.

Respect people’s feelings. Even if it does not mean anything to you, it could mean everything to them.

We spend too much time over-analyzing, over-thinking, and over-reacting.

Life can be unfair sometimes, but that's no reason to give up on it.

A good friend is a connection to life, a tie to the past, a road to the future, the key to sanity in a totally insane world.

No matter how impossible, unattainable, or unimaginable something may seem… if it's meant to be, it'll be.

Don't try to understand everything. Sometimes it is not meant to be understood, Just accepted 

Don't make a permanent choice, over a temporary feeling.

किसके लिए जन्नत बनाई तूने... "ऐ खुदा" कौन है यहाँ जो गुनहगार नही.

You can work on your dreams or you can work for someone to help build theirs. The choice is yours .

Be mindful of what you toss away, be careful of what you push away, and think hard before you walk away.

Never be reckless with someone else’s heart, and don’t tolerate those who are reckless with yours 

The starting point of all achievement is desire. Weak desire brings weak results.


It is not wanting to win that makes you a winner; it is refusing to fail.

The starting point of all achievement is desire. Weak desire brings weak results.

People Will Change Memories Won't



There's always that one person that makes you laugh a little louder, smile a little brighter,& just live a little better. Never let them go 

The worst feeling ever is not knowing whether you should wait or give up.

Deny your nature, and it will erupt in some other, uglier way.

Sometimes your intentions just don’t matter. Perspective is everything, to succeed try solving problems from a different point of view.

Someone who truly loves you, sees what a mess you can be, how moody you can get, and how hard you can be to handle, but still wants you.

You cannot live a positive life with a negative mind.

Be thankful for what you have, because you never know what will happen next.

One smile can start a friendship. One word can end a fight. One look can save a relationship. One person can change your life.

The hardest battle you will ever have to fight is between who you are now and who you want to be.

When two people are meant for each other, No time is too long, no distance is too far, and no one can ever tear them apart.

Love is not possible without sacrifice, and sacrifice is not possible without love.

If you don't control your attitude, then it will control you.

Life is changing all the time and if we fail to change with it we get left behind.

Be strong enough to let go and wise enough to wait for what you deserve.

Waking up everyday is a blessing, not a privilege. Don't take it for granted.

Life is very short, so forgive quickly, believe slowly, love truly, laugh loudly and never avoid anything that makes you smile.

The best way to multiply your happiness is to share it with others.

Don't give up when you still have something to give because nothing is really over until the moment you stop trying 

Stop overthinking. You can't control everything, just let it be.

Be thankful for what you have, and work hard to get what you don't have.

Live each day to the fullest. Know that you can accomplish your dreams. Nothing is impossible with god.

Always be thankful for everything you have.

Don't lose yourself trying to hold on to someone who doesn't care about losing you.

Life is like a good book. The further you get into it, the more it begins to make sense.

Stay strong and be positive. We all go through struggles.

Life doesn't owe anyone happiness only you owe yourself happiness.

We have three types of friends in life: Friends for a reason, friends for a season, and friends for a lifetime.

If you don't see them in your future, it's time to put them in your past.

People will change Memories won't.

Why worry when you don't have to? Caring is an option. Focus on the positive. Ignore the negative.

किस कदर अन्जान है यह सिलसिला ऐ इश्क



कैसे करूँ भरोसा ग़ैरों के प्यार पर,
यहाँ अपने ही मज़ा लेते हैं अपनों की हार पर

तलाश मेरी थी और भटक रहा था वो,दिल मेरा था और धड़क रहा था वो
प्यार का तालुक भी अजीब होता है,आंसू मेरे थे सिसक रहा था वो.

किस कदर अन्जान है यह सिलसिला ऐ इश्क,
मोहब्बत तो कायम रहती है मगर इन्सान टूट जाते है

कैसे करूँ भरोसा ग़ैरों के प्यार पर,
यहाँ अपने ही मज़ा लेते हैं अपनों की हार पर

तलाश मेरी थी और भटक रहा था वो,दिल मेरा था और धड़क रहा था वो
प्यार का तालुक भी अजीब होता है,आंसू मेरे थे सिसक रहा था वो.

किस कदर अन्जान है यह सिलसिला ऐ इश्क,
मोहब्बत तो कायम रहती है मगर इन्सान टूट जाते है

मुझे नहीं पता की ये बिगड़ गया या सुधर गया
बस अब ये दिल किसी का भरोसा नहीं करता

जीत किसके लिए,हार किसके लिए जिन्दगी भर यह तकरार किसके लिए
जो भी आया है वो जाऐगा एक दिन,फिर ये अहंकार किसके लिए

खूबियाँ इतनी तो नही हम मे,कि तुम्हे कभी याद आएँगे
पर इतना तो ऐतबार है हमे खुद पर,आप हमे कभी भूल नही पाएँगे

मिट्टी का जिस्म लेके पानी के घर में हूँ,मंजिल है मैरी मौत, मैं हर पल सफर में हूँ,
होना है मेरा कत्ल, ये मालूम है मुझे,लेकिन खबर नहीं कि मैं किसकी नज़र में हूँ

मेरे दिल ने जब भी कभी कोई दुआ माँगी,हर दुआ में बस तेरी ही वफ़ा माँगी,
जिस प्यार को देख कर जलते हैं यह दुनिया वाले,तेरी मोहब्बत करने की बस वो एक अदा माँगी

जिंदगी की राहों में मुस्कराते रहो हमेशा,क्योंकि
उदास दिलों को हमदर्द तो मिलते हैं हमसफ़र नहीं

तुम हमें जान पाओ,तुम्हें इतनी फ़ुरसत कहाँ थी.और हम तुम्हें भुला पाते,इतनी हममें जुररत कहाँ थी

मुझे छोड़कर वो खुश हैं, तो शिकायत कैसी 
अब मैं उन्हें खुश भी न देखूं तो मोहब्बत कैसी

हर बार हम पर इल्जाम लगा देते हो मोहब्बत का
कभी खुद से भी पूछा है इतनी खुबसूरत क्यों हो

यूँ तो कोई शिकायत नहीं मुझे मेरे आज से
मगर कभी-कभी बीता हुआ कल बहुत याद आता है

किसी और के दीदार के लिए उठती नहीं ये आँखे
बेईमान आँखों में थोड़ी सी शराफ़त आज भी है

मुझे छोड़कर वो खुश हैं, तो शिकायत कैसी
अब मैं उन्हें खुश भी न देखूं तो मोहब्बत कैसी

नीयत' कितनी भी अच्छी हो दुनिया आपको आपके 'दिखावे' से जानती है! 
और दिखावा' कितना ही अच्छा हो ऊपरवाला' आपको 'नीयत' से पहचानता है

वो छोड़ के गए हमें न जाने उनकी क्या मजबूरी थी खुदा ने कहा
इसमें उनका कोई कसूर नहीं ये कहानी तो मैंने लिखी ही अधूरी थी

रहे सलामत ज़िन्दगी उनकी,जो मेरी ख़ुशी की फरियाद करते है,
ऐ खुदा उनकी ज़िन्दगी खुशियों से भर दे,जो मुझे याद करने में अपना एक पल बर्बाद करते हैं

नींद में भी गिरते हैं मेरी आँख से आंसू
जब भी तुम ख्वाबों में मेरा हाथ छोड़ देती हो




बात तो जरा सी थी पर दिल ने बुरा मान लिया



यूँ न देख नफरत से मुझे…वही चेहरा है जिसे आपने टूट कर चाहा था

लोग फ्री का wi -fi नहीं छोड़ते और पगली तूने इतना प्यार करने वाला लड़का छोड़ दिया

तेरा नाम था आज किसी अजनबी की जुबान पे… बात तो जरा सी थी पर दिल ने बुरा मान लिया

बदनाम क्यों करते हो तुम इश्क़ को , ए दुनिया वालो…मेहबूब तुम्हारा बेवफा है ,तो इश्क़ का क्या कसूर

दिल तो करता हैं की रूठ जाऊँ कभी बच्चों की तरह फिर सोचता हूँ कि मनाएगा कौन

नींद भी नीलाम हो जाती है बाज़ार -ए- इश्क में,किसी को भूल कर सो जाना, आसान नहीं होता

हर रात जान बूझकर रखता हूँ दरवाज़ा खुला…शायद कोई लुटेरा मेरा गम भी लूट ले

काश तू मेरी आँखों का आँसू बन जाए, मैं रोना ही छोड़ दूँ तुझे खोने के डर से

लोग कहते है हम मुस्कराते बहुत है…और हम थक गए दर्द छुपाते छुपाते

एक हसरत थी की कभी वो भी हमे मनाये..पर ये कम्ब्खत दिल कभी उनसे रूठा ही नही

तू नाराज न रहा कर तुझे वास्ता है खुदा का…एक तेरा ही चेहरा खुश देख कर तो मैं अपना गम भुलाता हूँ

कहतें हैं कि मोहबत एक बार होती है..पर मैं जब जब उसे देखता हूँ..मुझे हर बार होती है

लोगो ने कुछ दिया, तो सुनाया भी बहुत कुछ ऐ खुदा.एक तेरा ही दर है, जहा कभी ताना नहीं मिला

छोड़ दिया हमने उसका दीदार करना हमेशा के लिए जिसको प्यार की कदर ना हो
उसे मुड़ मुड़ के क्या देखना

खेल ताश का हो या जिंदगी का,अपना इक्का तब ही दिखाना जब सामने बादशाह हो

हर दिन, रात होने का इंतज़ार करता हूँ,हर रात तेरे साथ होने का इंतज़ार करता हूँ

सारी गलतियाँ मेरी, सारे कसूर मेरे सारी कमियां मुझमें, सारे दोष भी मेरे तुम तो अच्छे हो न, याद ही कर लिया करो

ना आना लेकर उसे मेरे जनाजे में मेरी मोहब्बत की तौहीन होगी
मैं चार लोगो के कंधे पर हूंगा और मेरी जान पैदल होगी

हम भी फूलों की तरह कितने बेबस हैं ,कभी किस्मत से टूट जाते हैं ,कभी लोग तोड़ जाते हैं

मेरा यूँ टुटना और टूटकर बिखर जाना कोई इत्फाक नहीं,
किसी ने बहुत कोशिश की है मुझे इस हाल तक पहुँचाने में

मंजिलें तो हासिल कर ही लेगे,कभी किसी रोज,
ठोकरें कोई जहर तो नहीं ,जो खाकर मर जायेगें.

ये इश्क़ भी बड़ी ना मुराद चीज़ है.उसी से होता है जो किसी और का होता है

जाते वक्त उसने मुजसे अजीब सी बात कही " तुम जिंदगी हो मेरी, और मुझे मेरी जिंदगी से नफरत है

कभी दिल टूटे तो बताना दोस्त…. थोडा वहूत “वेल्डिंग” हम भी जानते हैं

ये इश्क़ भी बड़ी ना मुराद चीज़ है.उसी से होता है जो किसी और का होता है

तु ये मत सोच तू छोड़ देगी तो टूट जाऊगा... कमिना हू तेरे से अच्छि_पटाऊगा

अरे पगली मे तो तुझे तब से चाहता हुं., जब से तू #School में दों चोटीया बांध कर आती थी

प्रेम के चक्रव्युह को तोड़ना जानती थी तुम,मैं अभिमन्यु था, मारा गया

जरा सी जगह छोड देना अपनी नीदो मै,क्योकि
आज रात तेरे ख्बाबो मै हमारा बसेरा होगा

देख जिँदगी तू हमे रुलाना छोड दे
अगर हम खफा हूऐ तो तूझे छोड देँगे

अजीब रंगो में गुजरी है मेरी जिंदगी।
दिलों पर राज़ किया पर मोहब्बत को तरस गए

उन्होंने वक़्त समझकर गुज़ार दिया हमको..
और हम.. उनको ज़िन्दगी समझकर आज भी जी रहे हैं

कितने बदल गए हैं वो हालात की तरह 
हर बार मिलते हैं पहली मुलाक़ात की तरह

स्कूल न सही ज़िन्दगी से सही!
मुश्किल-मुश्किल हिसाब सीख गए

नमक की तरह हो गयी है जिंदगी,
लोग ‘स्वादानुसार’ इस्तेमाल कर लेते हैं

सांसों के सिलसिले को ना दो ज़िन्दगी का नाम
जीने के बावजूद भी, मर जाते हैं कुछ लोग

एक सपने के टूटकर चकनाचूर हो जाने के बाद,
दूसरा सपना देखने के हौसले को ‘ज़िंदगी’ कहते हैं

गिरा दे जितना पानी है तेरे पास ऐ बादल.
ये प्यास किसी के मिलने से बुझेगी तेरे बरसने से नही.

एक ख्वाहिश पूरी हो, इबादत के बगैर.
वो आकर लिपटे मुझसे, मेरी इजाजत के बगैर

वो इतना रोई मेरी मौत पर. मुझे जगाने के लिए 
मै मरता ही क्युँ" अगर वो थोडा रो देती मुझे पाने के लिये

उनसे रोज मिलने को जी चाहता है, कुछ सुनने-सुनाने को जी चाहता है,
उनके मनाने का अन्दाज है ऐसा कि आज फिर रूठ जाने को जी चाहता है

लोग जलते रहे मेरी मुस्कान पर,मैंने दर्द की अपने नुमाईश न की
जब, जहाँ, जो मिला, अपना लिया,जो न मिला, उसकी ख्वाहिश न की

महसूस तब हुआ जब सारा शहर ,मुझसे जलने लगा है 
तब समझ मे आ गया कि ,अपना नाम भी चलने लगा है