The Best Paid Survey Sites to Make Extra Money (+How to Earn $250/Month)

Disclosure: Some of the links in this post may be affiliate links. We’re letting you know because it’s what Honest Abe would do. After all, he is on our favorite coin. Over the last few years I’ve gotten nearly 100 emails asking me what I thought of survey sites and why I’ve never listed...

वो तो बस याद आते है उन्हें दिन रात से क्या

तू दूर भी है पास भी..तेरी तलब है आस भी वक्त ठहरसा जाता है.तेरी बातें कोई सुनाये तो कसूर मेरा था तो कसूर उनका भी था,नज़र हमने जो उठाई थी तो वो झुका भी सकती थी दूरीया बिल्कुल भी मायने नही रखती जब. 💕दो दिल एक दूसरे के लिए वफादार होते हैं मैं साँस लेता हूँ तेरी खुशबू आती है एक महका...

दिल में जो ह छुपा मत मैं किसी से नहीं कहु गा

तू दूर भी है पास भी तेरी तलब है आस भी दर्द मे भी  हम मुस्कुरा देते है• तन्हा होते है तो  तेरा हम नाम लेते है बिखर गये ख्वाब मेरे लहरों सी हो गई जिंदगी•कब मिले  किनारा कब मिले सहारा•कब हो इश्क की पूरी मेरी बंदगी• मजबूरीयां दूरियां तन्हाईयाँ क्यो इश्क मे यादें बन के रह...

दिल पे क्या गुज़री वो अनजान क्या जाने

तेरी सांस के साथ चलती है मेरी हर धडकन, और तुम पूछते हो मुझे याद किया या नहीं बदनाम किया था जिसके नाम से इस शहर के लोगों ने कसम उस शख्स की अब शहर मे तूफान आएगा ज़िंदगी में आईना जब भी उठाया करो “पहले देखो”फिर “दिखाया" करो. मेरे हर हकीकत को आवारा ख्वाब समझने वालो तुम्हारी नींद उड़ाने...

दोस्तों की कुछ अजीब सी बाते

हर बात मानी है तेरी सर झुका कर ए जिंदगी,हिसाब बराबर कर तू भी तो कुछ शर्तें मान मेरी किसी की धड़कन तेज़ करने के लिए प्यार की ज़रुरत नहीं, बस इतना ही कह दो कि भाई तेरा रिजल्ट आ गया है। चेक कर ले! गलती सुधरने का मौक़ा उसी दिन बंद हो गया था, जिस दिन हाथ में पेंसिल की जगह पेन थमा दिया गया अब...

हर रिश्ते का नाम जरूरी नहीं होता मेरे दोस्त

बदनाम क्यों करते हो तुम इश्क़ को , ए दुनिया वालो…मेहबूब तुम्हारा बेवफा है ,तो इश्क़ का क्या कसूर वक्त ने बदल दिए तेरे मेरे रिश्ते की परिभाषा पहले दोस्ती,फिर प्यार और फिर अजनबी सा अहसास बेक़रारी तेरी मेरी कुछ हद से गुज़र गई अब तो जब तुमको देखू तब ही क़रार आए इस दिल को मेरी आँखों में...

जिंदगी जीने के लिए मिली थी

पत्थर तो लोग इसीलिए पूजते है जनाब,,, क्योंकि विश्वास के लायक इंसान नहीं मिलता. हमने तो एक ही शख्श पर चाहत खत्म कर दी.. अब मुहब्बत किसे कहते है मालूम नही. हो सके तो मुड़ के देख लेना, जाते जाते, तेरे आने के भ्रम में, ज़िन्दगी गुज़ार लेंगे मैं अपनी मोहब्बत में बच्चों की तरह हूँ.. जो...